WIDGEO...MESSAGE

शुक्रवार, सितंबर 21, 2012

मरता नहीं है प्यार ---


मरता नहीं है प्यार ---
( पंडित दयानंद शास्त्री)
प्यार नहीं मरता
बस !
मारता है हर पल ।
अपने अहसासों से
अपनी यादों से
जलाता है रूह को
परत दर परत
पर रूह की जिल्द
इतनी सख्त
जलती नहीं फिर भी
और प्यार नहीं मरता ।
आँखों के गर्म पानी को
जज़्ब करता धुँए में
उड़ाता हर लम्हे को
पर वो लम्हा नहीं उड़ता
प्यार नहीं मरता ।
तन्हाइयोँ में मारता है
भीड़ में नोचता-कचोटता
अस्तित्व को नकारता
फिर भी न नकार पाता
प्यार नहीं मरता
बस !
मारता है हर पल ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें